डिजिटल टीम, रांची। बिहार में पिछले तीन दिनों के भीतर का कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लोगों को डराने लगा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पिछले 72 घंटे में 664 नए मरीजों की पहचान हुई है। लगभग 1 लाख 65 हजार लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच की गई। 60 प्रतिशत संक्रमित दूसरे राज्य से यहां पहुंचे हैं। कोरोना संक्रमण की फिलहाल की दर 0।4 प्रतिशत है। बताय़ा जा रहा है कि प्रदेश के सात जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसमें पटना, भागलपुर , गया, जहानाबाद, सीवान, अररिया, मधुबनी जिला शामिल है। पटना कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित बताया जा रहा है। दैनिक हिन्दुस्तान की एक खबर के अनुसार, पटना में दो दिनों के अंदर 250 लोगों की कोरोना संक्रमित के तौर पर पहचान हुई है। वहीं, भागलपुर में 62, जहानाबाद में 28, अररिया और गया में 22, सीवान में 24 और मधुबनी में 20 लोग है। विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि नए संक्रमितों से 60 प्रतिशत दूसरे राज्यों से यहां पहुंचे हैं। इनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली और एनसीआर के इलाके, पंजाब और मध्य प्रदेश के यात्री शामिल हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.85 प्रतिशत है।