निज संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपूरी डैम के पास सोन नदी में नहाने के क्रम में डूबे चार किशोरों का शव बुधवार को गोताखोरों ने बाहर निकाला। ये सभी किशोर दावथ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोवाथ के दर्जी मोहल्ला के रहने वाले थे। इंद्रपुरी बराज पर मंगलवार की देर शाम घूमने आए किशोर घूमने के क्रम में डैम के पास स्नान करने लगे। इस दौरान गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। काफी लंबी मशक्कत के बाद आज यानी बुधवार को उनका शव निकालने में कामयाबी मिली। मृतकों के नाम सलीम कुरेशी (15), ओसामा इदरीसी (18 ), प्रिंस उर्फ राजा बाबू और सल्लू इदरीसी (15 ) है। घटना केजानकारी मिलने के बाद परिजनों का रोते रोते हाल बेहाल है।
बताया जा रहा है कि ये सभी सासाराम के चंदन शहीद के मेले में घूमने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद वो इंद्रपूरी डैम पहुंच गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर हॉस्पिटल भेजा गया है। इस दौरान बीडीओ अरुण कुमार, सीओ अनामिका कुमार के अलावा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।