
डोभी (गया)। गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के दास दोली में अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सोमवार देर शाम की इस घटना में सात महिलाओं सहित 21 लोग घाय़ल बताए जा रहे हैं। इन सभी का इलाज के डोभी के पीएचसी में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, आधा दर्जन गंभीर घायल को मगध मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटना के संबंध में स्थानीय थाने में दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है। अश्लील गाना बजाते देख दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। जिसके बाद पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया। विवाद बढ़ता देख दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी डंडे भी लोगों ने निकाल लिए।
