दरिहट। होलिका दहन की देर रात दिन रविवार को डेहरी प्रखंड के दरिहट पंचायत के अर्जुन बिगहा गांव स्थित भूईया टोला पर 440 वोल्ट के बिजली के बिना कोवर तार के आपसी संपर्क से चिंगारियां उठी जिससे आग लग गई और सारा सामान जलकर राख हो गया। कोई स्थानीय लोगों ने बताया कि कि एक बार आप को बुझा दिया गया था। लेकिन वह पूर्ण रुप से बुझा नहीं था। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के कुछ देर बाद पुनः आग एक भयावह रूप ले लिया और गरीब असहयोग मजदूरों का सारा सामान जलकर राख हो गया। वही गरीब असहाय छोटे बड़े लोग रोते बिलखते बताया कि होली पर्व हिंदुओं का बड़ा पर्व है। लेकिन हम लोगों के लिए एक मायूसी का लहर दौड़ कहानी बनकर सिमट गया। उन लोगों ने बताया कि होली पर्व रंग का पर्व है लेकिन आशु में तब्दील हो गया। बच्चे नए कपड़े पहनने व पकवान खाने हेतु लालायित रह गए।आग से जला घर रमेश भुइया, विपिन भुइया, राजू भुइया ,सुरेंद्र भुइया का हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि राजू भुइयां विकलांग है और इसके घर में कोई भी काम कार्य करने वाला नहीं है किसी तरह राजू भूइया की पत्नी शांति देवी गेहूं ,आलू, धान काट बिन व मजदूरी कर बच्चों व पति की जीविकोपार्जन करती है। शांति देवी ने बताया कि पति राजू भइया आग के चपेट में हल्का झुलस गए हैं। आग से चार घर जलने की सुचना पाकर दरिहट मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर प्रसाद सिंह होली की सुबह मौके पर पहुंचकर रोते बिलखते ग़रीब असहाय मजदूरों की मदद कर तत्काल त्रिपाल ,राशन व आठ हजार रुपया चारो लोगों को दिया और कहा कि आपदा विभाग से मिलने वाली राशि जल्द मुहैया कराने का आश्वासन दिया। मौके पर दरिहट मुखिया प्रसाद सिंह, पूर्वी पंचायत प्रतिनिधि अजीत कुमार, पश्चिमी पंचायत प्रतिनिधि वीरेंद्र सोनी व अन्य ग्रामीण लोगों मौजूद थे।