डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। डेहरी के बीएमपी पुलिस केंद्र से मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम को एसपी आशीष भारती ने बुधवार को हरी झंडी दिखाया। इस टीम में महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसपी ने बताया कि 32 पेट्रोलिंग मोटरसाइकिल जिले के कई थाना क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संवेदनशील इलाके और आपातकालीन परिस्थिति में यह पेट्रोलिंग टीम काम करेगी। एसपी ने बताया कि जहां पर भी बड़ी गाड़ियां पेट्रोलिंग नहीं कर सकती है। वहां यह टीम कम समय में आसानी से इन जगहों पर पहुंच सकेगी। एसपी ने कहा कि भीड़ भाड़ वाली जगहों के अलावा बैंक और शैक्षणिक संस्थानों के आस पास भी पहुंचेगी। इसके अलावा टीम महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए विशेष तौर पर काम करेगी। इस दौरान मुख्यालय डीएसपी बूंदी माझी, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद, जीपी सार्जेंट निखिल राय, एमपी प्रभारी राजेश रंजन, सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश यादव, उपाध्यक्ष अंजनी कुमारी, ज्योति कुमारी समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।