निज संवाददाता, बिक्रमगंज। रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को गुड- फ्राइडे का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ईसाई धर्मावबंली मौजूद थे। इस मौके पर श्रद्धालुओं को चर्च में जीसस के क्रूसीकरण की कहानियां सुनाई गई। इसके अलावा मसीह गीत के साथ साथ भजन भी गाए गए। धर्माचार ने पूरी दुनिया को शांति का संदेश देने वाले यीशू मसीह के उपदेश और कहानियां भी सुनाई गई। चर्च के पादरी रेव्य अनिल राव ने बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को सृष्टिकर्ता ने उनके माध्यम से मानव जाति के उत्थान का रास्ता बताया। पादरी ने उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर चर्च के पादरी रेव्ह राव ने कहा कि परमेश्वर की संतान ने मानवता का दिव्य संदेश दिया। आनंद नगर स्थित इस चर्च के प्रार्थना सभा में श्री हंसराज चौधरी अमृत प्रसाद, प्रशांत राज, सुखेश्वर प्रसाद रामानंद मसीह, प्रवीण कुमार, राजकिशोर, रुकमणी देवी ,कुंती देवी, राजकुमारी , निशा देवी , उमेश कुमार गौरव कुमार सत्यम राज संतोष मासी अंजू कुमारी अंकिता कुमारी संगीता कुमारी आदि आदि कई लोग मौजूद थे।