
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार सरकार की रोक के बावजूद चौदह चक्का ट्रक और ओवरलोड बालू का परिचालन जारी है। डेहरी अनुमंडल प्रशासन ने इस अवैध धंधे पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रखा है। जिससेक राजस्व के नुकसान को रोका जा सके। शुक्रवार को एसडीएम सुनील कुमार और एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में कोल डिपो के पास एनएच पर अवैध रूप से बालू ले जाने वाले पर कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा रहा। स्थिति ऐसी रही की ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ियों को छोड़कर भागने लगे। प्रशासनिक कार्रवाई में 11 ट्रकों और एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर को मौके से जब्त किया गया। एसडीएम सुनील कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पकड़े गए ट्रकों एवं ट्रैक्टर के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। इस दौरान डेहरी नगर थाना प्रभारी चंद्रशेखर गुप्ता, मुफस्सिल थाना प्रभारी राजीव कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
