
संवाददाता, बक्सर. हिन्दू संगठनों ने कश्मीर घाटी में हिन्दू पूजा स्थलों, मठों एवं मंदिरों की बदहाली पर चिंता व्यक्त की है। सनातन शक्तिपीठ संस्थान के अध्यक्ष आचार्य डॉ भारत भूषण पांडेय ने आज यहाँ कहा कि कश्मीर घाटी में कतिपय सक्रिय भू माफिया शारिका चक्रेश्वरी मंदिर का एक बड़ा हिस्सा बेचने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं जिसे सनातन धर्म में आस्थावान लोग कभी माफ़ नहीं करेंगे। उन्होंने ने बताया कि श्रीनगर के पास हरि पर्वत स्थित श्री शारिका चक्रेश्वरी संस्थान के भू भाग को बेचने की कोशिश हो रही हैं जो राष्ट्र के साथ खिलवाड़ है और इसका डटकर विरोध किया जाएगा। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से घाटी में मंदिरों, मठों एवं उपासना स्थलों से जुड़े भू भाग की सुरक्षा करने की अपील की है।
