
डेहरी ओन सोन. स्थानीय ऐनिकट स्थित टाल बासं के निकट न्यूट्रिशन सेंटर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह को लेकर तैयारी समिति की बैठक शुक्रवार को मदन चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई तथा बैठक का संचालन संजय पासवान ने किया। बैठक में आगामी 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाने एवं उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इंजीनियर विनय चंचल ने कहा कि अंबेडकर के लोगों के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जयंती के अवसर पर केवल माल्यार्पण मात्र से बाबा साहब के सपने साकार नहीं हो सकते हैं। बाबा साहब ने भारत की उन्नति और विकास के जो सपने देखे थे उसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। जब तक हम बाबा साहब के बताए रास्ते पर नहीं चलेंगे तथा उनके द्वारा दिए गए निर्देशों पर अमल नहीं करेंगे तब तक हम आपके सपनों का भारत नहीं बना सकते हैं। बाबा साहब के सपनों का भारत वह भारत है जहां बिना किसी भी जाति धर्म लिंग भेद के समस्त लोगों को एक संविधान के दायरे में जीवन यापन करने की प्रक्रिया बनाई गई है। मौके पर सुनील कुमार विनय चंचल लल्लू चौधरी मोहम्मद सोहेल फखरुद्दीन अंसारी अनिल सिंह अरुण रावत वीरेंद्र पासवान जनार्दन पासवान अजय पासवान संजय कुमार सुनील कुमार गणेश राम मोहम्मद पिंटू राम मदन कुमार मोहम्मद शमी अमरिंदर पासवान बसंत लाल अशोक पटेल ददन चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे।
