डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस अपराध के रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसी सूचना मिल रही थी कि लूटी और चोरी किए गए मोबाइल का उपयोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है। एसपी रोहतास के निर्देशानुसार जिला आसूचना इकाई रोहतास के प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त विशेष टीम के द्वारा चोरी, लूट, डकैती, गृहभेदन, गुम खो जाने आजि मोबाइल की बरामदगी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उक्त विशेष टीम ने तकनीकि मदद और संबंधित थानाध्यक्ष के सहयोग कुल 54 मोबाइल बरामद किया गया है। रोहतास एसपी आशीष भारती के अनुसार यह अभियान लगातार जारी है।