डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। एसपी आशीष भारती ने गुरुवार को सासाराम मुफस्सिल थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने दर्ज मामलों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को बताया कि ए अभिलेखों का निरीक्षण मामलों की समीक्षा की गई। साथ ही लंबित मामलों की त्वरित निपटारे का निर्देश दिया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को आम लोगों से बेहतर तालमेल रखने को कहा गया है। पुलिस पूरी तरह पब्लिक फ्रेंडली होनी चाहिए। जिससे आम लोगों को किसी भी तरह से थाने में आकर शिकायत दर्ज कराने में किसी भी तरह की हिचक न हो। एसपी ने कहा कि शराबबंदी और महिला सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने नियमित गश्ती वाहन चेकिंग लगाने के अलावा अपराध नियंत्रण पर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एसपी ने इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। एसपी को थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर थाना अध्यक्ष देवराज राय, डीएसपी विनोद रावत, प्रशिक्षु डीएसपी खुर्शीद आलम सहित कई मौजूद थे।