डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विजन वाली नल जल योजना पर लगता है अधिकारियों का कोई भी ध्यान नहीं है। रोहतास जिले के नोखा प्रखंड के घोसिया पंचाय़त के रामनगर गांव में इस योजना के पानी की टंकी निर्माण के महज कुछ दिनों बाद ही धराशायी होकर गिर पड़ी। लोकल न्यूज पोर्टल की खबर के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार को इसकी जांच की जा रही थी। इस दौरान यह एक बार में ही भरभरा कर गिर पड़ा. इस कारण उसके नीचे खड़े रामनगर के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इन सभी को इलाज के भेजा जा सके। बताया जा रहा है कि मौके पर स्थानीय थाना प्रभारी औऱ बीडीओ पहुंच चुके हैं। इस घटना की समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।