निज संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन। डेहरी के एसपी कार्यालय में पुलिस कप्तान शनिवार को जिले के व्यापारियों के संगठनों के पदाधिकारियों से बैठक कर रहे थे। इस दौरान दोपहर में डेहरी के एसपी कार्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों ने लूट की एक वारदात को अंजाम दे दिया। डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र की यह घटना अपराधियों को मनोबल को दर्शाने के लिए काफी है। तेंदुआ बोरिंग के बाइक सवाऱ अपराधियों ने कुरियर कंपनी के दो कर्मियों के साथ मारपीट कर सात लाख रुपए से ज्यादा की रकम में रखी बैग छीन ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी कर वाहन जांच की जा रही है।
पुलिस का दावा है कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। जानकारी मिली है कि इन कर्मचारियों के पास से 7 लाख 48 हजार रुपये लूटे गए हैं। कंपनी के दो कर्मचारी राजेश श्रीवास्तव और मनीष कुमार कैश लेकर बाइक से सासाराम जा रहे थे। इसी दौरान 12 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। ये सभी 6 बाइक पर सवार थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अज्ञात अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद सासाराम और डेहरी की तरफ भाग निकले।