डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास एसपी आशीष भारती ने जिले के व्यापारियों से कहा है कि जिले में अपराध नियंत्रण और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि व्यवसाईयों की समस्या को तत्काल सुलझाया जाए। उन्होंने कहा कि हर तीन महिने पर इस तरह की बैठक का आयोजन कर उनकी समस्या सुनी जाएगी और उसका तत्काल निदान निकाला जाएगा। डेहरी के एसपी कार्यालय में कई संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान जिले के पुलिस कप्तान ने यह बातें कही। इस बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(CAIT), केमिस्ट एसोसिएशन,पेट्रोलियम एसोसिएशन सहित जिले के सभी व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे। इनकी सुरक्षा के लिए रोहतास पुलिस ने एक व्यापक रणनीति भी बनाई है।
बैठक के दौरान डेहरी के एसडीपीओ संजय कुमार, सासाराम के इंस्पेक्टर कामाख्या सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप, सचिव संतोष सिंह, उपाध्यक्ष सिद्धनाथ प्रसाद, अमित कसौधन, राज किशोरी गुप्ता, ओम प्रकाश चौरसिया, संदीप कनोडिया, शरद चंद्र दोष, रजनीश कुमार, विनय प्रताप, वेद प्रकाश, अवनी सानंद, अनिल कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सौरभ कश्यप, अंबुज साहू, अरुण गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।