डेहरी ऑन सोन (रोहतास) डेहरी स्थित जिला पुलिस लाइन परिसर में रविवार को नए बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन एसपी आशीष भारती एवं एसडीएम सुनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर पुलिस कप्तान ने, एसडीएम सुनिल कुमार और डालमिया डीएसपी लिमिटेड बंजारी के प्रमुख सुबा राइडु आयागरी के साथ बैडमिंटन मैच भी खेला. जिसमें एसडीएम ने चैम्पियन सतेन्द्र आनंद को खेल में मात दी. इस बैडमिंटन कोर्ट का नवीनीकणर डालमिया भारत फाउंडेशन ने किया है. एसपी ने कहा कि ग्रुप के सौजन्य से यह कर्य संभव हो पाया. एसपी ने कहा कि पुलिस के लिए फीटनेश बहुत आवश्यक है. इससे पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को खुद को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी. एसपी ने कहा कि खुद को फिट रखने के लिए खेलों का आयोजन बहुत जरूरी है। ड्यूटी के साथ साथ खेल भी आवश्यक है। पुलिस रात दिन भागदौड़ के बाद कुछ समय खेल को देकर अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फिटनेस पर हर पुलिसकर्मियों को ध्यान देना चाहिए।
मौके पर बैडमिंटन चैम्पियन सतेन्द्र आनंद, डॉक्टर एसबी प्रसाद, पूर्व मुखिया कन्हैया राम, डॉक्टर नवीन नटराज डालमिया डि एस पी लिमिटेड बंजारी के हेड सुबा राईडु आयागरी, प्लांट एच आर हेड संजय कुमार झा, प्लांट सि एस आर हेड श्याम सुंदर सुआर, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद, एमटी सार्जेंट राकेश रंजन, डॉ एसबी प्रसाद, डॉ नवीन नटराज, मथुरी पंचायत के पूर्व मुखिया कन्हैया राम, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध यादव, मंत्री जनार्दन पासवान, रईश कुमार, नंदकिशोर राम सहित अन्य लोग शामिल थे।