
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस को हत्या के एक मामले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवान शर्मा के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस दौरान वो जख्मी होने के बाद बनारस में इलाजरत थे। इसी क्रम में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में उनके पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा ने पुलिस को एक आवेदन दिया था। इस मामले में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। एसडीपीओ, सासाराम के नेतृत्व वाली इस विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अमरा में छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसपी ने कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जा रहा है।
