संवाददाता, छपरा। बिहार में सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशेन टोला गांव में करीब 45 वर्ष से अतिक्रमण कर रह रहे लोगों की जगह रविवार को वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में खाली करा लिया गया। इस दौरान डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे और एसपी संतोष कुमार मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि यहां 45 साल पहले गंगा में कटाव के कारण विस्थापित 18 से ज्यादा लोगों ने खाली पड़े जमीन पर मकान बना लिया था। इस कारण एनएच 19 के कार्य में बिलंब हो रहा था। इस मामले में लोकसभा औऱ बिहार विधानसभा में भी सवाल उठाए गए। पिछले 31 मार्च को डीएम और एसपी यहां पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।