डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। श्री अरविंद सोसाइटी, डेहरी शाखा में रविवार को महर्षि अरविंद के दिव्य देहांश के प्रतिष्ठापन के चार वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सीमीत संख्या में साधक मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष उमा वर्मा ने कहा कि महर्षि अरविंद ने धरा को दिव्य बनाने का संदेश दिया था। उन्होंने कभी भी धरती को छोड़कर मोछ पाने की बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि भारत के स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेने वाले श्री अरविंद हमेशा भारतभूमि के उत्थान और विकास की बात करते थे। उनके सपनों के भारत के सपनों को चरितार्थ करने के लिए हम सभी को काम करना है। इस दौरान मातृ ध्वज को फहराया गया।
कार्यक्रम में सोसाइटी की अध्यक्षा संगीता सिंह, विनोद मारोदिया, नरेंद्र कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर बी पी सिंह, डॉ एसएन बजाज, संजय श्रीवास्तव, गोपाल अंबेडकर, उषा सिंह, डॉ गंगासागर सिंह, नंद किशोर, सरोज चौबे सहित अन्य उपस्थित थे।