निज संवाददाता, सारण। बिहार में सारण जिला के मांझी थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास के हथियार भी बरामद किया है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इनके पास से देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 01 चाकू, 03 मोबाइल फोन मिला है। एसपी के अनुसार, पकड़े गए अपराधियों में से राजन कुमार सिंह, अभिराज कुमार सिंह और असलम राय पर सारण जिला के कई थाना क्षेत्र में मुकदमे दर्ज हैं। इस टीम में मांझी थाना प्र सहायक अवर निरीक्षक गितेश प्रसाद शामिल थे।