मधेपुरा संवाददाता। मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-25 तुनियाही रोड में गेहूं तैयार करने के दौरान रविवार शाम आग लग गई. इस कारण दो घर जलकर खाक हो गए. जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों का कहना है कि थ्रेसर से गेहूं निकाली जा रही थी. इसी दौरान भूसे में लगी आग ने पास के दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इनके नाम विष्णुदेव यादव और अशो यादव हैं. जानकारी मिलने के बाद पहुंची अग्निशम की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत से इसपर काबू पाया।