डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी के लिए लगातार त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के लिए विशेष समकालीन परिस्थिति अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज एसपी को मिली सूचना के आधार पर नासरीगंज थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में मशालेदार शराब बरामद की गई है। इसके साथ ही एक शराब बिक्रेता धर्मदेव नट को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। एसपी ने बताया कि इस मामले में नासरीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसी थाना क्षेत्र में रविवार को लाला अतिमी गांव में शराब का भंडारण कर बिक्री की जानकारी मिली। जिसके सत्यापन के बाद पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान रवि राम नामक एक बिक्रेता को देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी के अनुसार, तिलौथू थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर शराब का भंडारण कर बिक्री की जानकारी मिली थी। निर्देश के बाद स्थानीय थाना ने छापेमारी की। इस दौरान राम बच्चन राम, महेंद्र पासवान और विजय कुमार को 61 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि परसथुआ ओपी के परसथुआ गांव में पुलिस बल ने छापेमारी की। इस दौरान चार बोतल देशी शराब के साथ के साथ सरोज शर्मा नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा काराकाट थाना के नाद गांव में पुलिस छापेमारी के दौरान रोहित कुमार नामक एक व्यक्ति को 20 लीटर देशी महुआ शराब साथ गिरफ्तार किया गया।