डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सासाराम में सोमवार को हुए बवाल के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती ने नगरवासियों और अभिभावकों के नाम पर एक चिट्ठी जारी की है। उन्होंने पूरी घटनाक्रम को बताते हुए छात्रों से किसी के उकसावे में आकर अपना भविष्य नहीं बिगाड़ने की बात कही है। वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी का मानना है कि कोरोना महामारी का प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है। इसके अनुपालन के क्रम में सासाराम के गौरक्षिणी इलाके में अधिकारी पहुंचे थे। अधिकारियों का कहना है कि जानबुझकर कतिपय कोचिंग संस्थानों के संचालकों ने बदसलूकी की और छात्रों को उकसाया। इस कारण छात्रों की भीड़ ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की। इस दौरान सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है और सामान्य जन घायल हुए हैं। हिंसा और आगजनी का सहारा लेना निंदनीय है।
बर्बाद हो सकता है बच्चों का भविष्य
कोचिंग संचालकों और असामाजिक तत्त्वों द्वारा उकसाने पर अराजक भीड़ ने हिंसा और आगजनी का सहारा लिया।इस तरह का कार्य पूरी तरह निंदनीय है और इस पर खख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे हमारा भविष्य हैं। परंतु कतिपय कोचिंग संचालकों द्वारा उनके माध्यम से कराया गया यह कुकृत्य उन छात्रों के भविष्य को बर्बाद कर सकता है। एसपी आशीष भारती ने कहा कि इस घटना के कई सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले हैं जिनके आधार पर छात्रों पर कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना में संलिप्त आरोपियों का कैरेक्टर सार्टिफिकेट कभी नहीं बन सकता है। इस कारण सरकारी नौकरी भी नहीं लगेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि इसपर आप सभी विचार करें कि वे अपने बच्चों का अच्छा भविष्य देखना चाहते हैं या उन्हें हिंसा एवं अराजकता फैलाने के एवज में उनपर कानूनी कार्रवाई चाहते हैं।