डेहरी-ऑन-सोन। डेहरी बीएमपी-2 परिसर में महिला पुलिसकर्मी और ट्रेनिंग में भाग लेने वाली प्रशिक्षु महिलाओं को अब बच्चों की किसी भी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है। उनके छोटे छोटे बच्चों के केयर के लिए नंदन भवन की शुरूआत इसी परिसर में की गई है। जिसका उद्घाटन बीएमपी-दो की कमांटेंड स्वपन्ना जी मेश्राम ने मंगलवार को किया। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों का विशेष ध्यान रखने के लिए इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए स्पेशल टीचर को बुलाने की योजना है। उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मी के लिए दोहरी जिम्मेदारी हो जाती है।
इस व्यवस्था से उनको काफी सुविधा होगी। यहां पर रहने वाले बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी हो सके इसके लिए प्री स्कूल टीचर की भी नियुक्ति की जाएगी। इसका उद्देश्य प्री स्कूल की सारी सुविधा उपलब्ध कराने की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से 24 घंटे सीसीटीवी लगाया जा रहा है। नंदन भवन में हर तरीके की व्यवस्था मिलेगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इसके शुरुआत से बच्चों के विकास और प्रगति का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि यहां पर शिफ्ट के हिसाब से महिला और प्रशिक्षु पुलिसकर्मी अपने बच्चों को यहां रख सकती हैं।