डिजिटल टीम, डेहरी। मैट्रिक परीक्षा-2021 में बिहार टॉपर का दर्जा प्राप्त करने वाले रोहतास के बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा के छात्र संदीप कुमार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने सम्मानित किया। इसके अलावे बिहार टॉपर्स में सातवां स्थान प्राप्त जिले के आकाश कुमार, आठवां स्थान प्राप्त शिवानंद चौबे, दसवां स्थान प्राप्त वीनू कुमारी एवं गुलाम कामिल को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने पांचों टॉपर विद्यार्थियों के हौसला अफजाई करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।