डिजिटल टीम, रांची। बिहार के सभी बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए अगले सप्ताह में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसका नोडल केंद्र (सत्र-2021-23) ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को बनाया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस साल होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। नोएड अधिकारियों की नियुक्ति के लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा है और इसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पहली बार नामांकन संबंधित प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। जिससे छात्रों को कई समस्याओं से निजात मिल सकेगी।