
डिजिटल टीम, रांची। झारखंड के बोकारो जिले में कई मामलों में नामजद एक हजार से ज्यादा अपराधी पिछले पांच साल से फरार हैं। सूचना के अधिकार के माध्यम से यह आंकड़ा रवि कुमार वर्मा नामक शख्स ने निकाला था। उत्पाद विभाग ने यह जानकारी उपलब्ध कराई है। विभाग ने अपने जवाब में बताया है कि अवैध, नकली और जहरीले शराब के कारोब में संलिप्त एक हजार से ज्यादा अपराधी पिछले पांच साल से फरार है। विभाग के अनुसार, साल 2016 के मार्च महीने से इस साल 21 मार्च तक नकली और जहरीले शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उत्पाद विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान तीन हजार 595 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जिसमें से कुल दो हजार 122 आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा सका। बताया जा रहा है कि इस पीरियड में 467 अज्ञात आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी। जबकि नामजद एक हजार छह आरोपी पिछले पाच साल से फरार चल रहे हैं। माना जा रहा कि संसाधनों की कमी से शराब के अवैध कारोबारियों पर लगाम नहीं लगाया जा सका। जिले में अवैध कारोबार पर लगाम लगाने का प्रयास सफल नहीं हो सका है।
किसी को भी नहीं मिल सकी है सजा
आरटीआई के जवाब में गिरफ्तार आरोपियों की सजा के संबंधित कॉलम में किसी भी तरह की जानकारी नहीं उपलब्ध कराई जा सकी है। बताया गया है कि इस पीरियड में एक करोड़ से ज्यादा की राशि बतौर जुर्माना वसूला जा सका है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान बड़े पैमाने पर विदेशी और देशी शराब, मसालेदार शराब, महुआ, बीयर, स्प्रीट के अलावा जावा महुआ जप्त किया गया है।
