छपरा। बिहार में सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छपरा – हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर विशेन टोला गांव के समीप आज मंगलवार को दो अपराधियों ने देशी कट्टा के बल पर एक ट्रक के खलासी से 35000 रुपए नगद छीन लिए।लूट की घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने उक्त खलासी को कट्टे के बट से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया है।इस सम्बन्ध में घायल खलासी खैरा थाना क्षेत्र के माया टोला गांव निवासी गणेश साह के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार साह ने सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान मुफस्सिल थाना पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वह अपने ट्रक में चालक के साथ बालू खरीदने के लिए आज मंगलवार को जा रहा था। ट्रक जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशेन टोला गांव के समीप पहुंची तो वहां दो युवक ट्रक को रुकवा कर खिड़की के रास्ते से ट्रक के अंदर पहुंचे और उससे देशी कट्टा के बल पर रुपए की मांग करते हुए उसके पाकेट में रखे 35000 रुपए जबरदस्ती निकालने लगे।जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने कट्टे के बट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया और रुपए लेकर भाग निकले। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल छपरा में इलाज के लिए लाया गया है। पुलिस इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।