नौहट्टा (रोहतास)। सरकार के साथ ही समाज के जागरूक नागरिकों का भी यह दायित्व बनता है कि वे पिछड़े इलाके से आने वाले सुविधा विहीन गरीब परिवार के प्रतिभा का हौसला अफजाई करें तथा आर्थिक मदद कर उसे मंजिल हासिल करने में सहायक बनें। उक्त बातें समाजिक संस्था ‘पहल’ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने सोमवार की शाम नौहट्टा प्रखंड के पड़रिया गांव पहुंच कर धाविका गोल्ड मेडल विजेता शोभा कुमारी को शॉल तथा पुष्प गुच्छे देकर सम्मानित करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि बिना किसी कोच या गाइड के नक्सल प्रभावित इलाके से आने वाली शोभा ने चार किलोमीटर की दौड़ में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि अगर ऐसे प्रतिभाशाली तथा इरादे के पक्के बच्चों को प्रोत्साहन व सहयोग मिले तो वे अपने क्षेत्र का देश दुनिया में रौशन कर सकते हैं।
अखिलेश कुमार ने कहा कि इसी नौहट्टा प्रखंड को आज तक नक्सल प्रभावित इलाके के रूप में जाना जाता था, लेकिन शोभा कुमारी जैसे इस इलाके में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस जरूरत है उन्हें सहयोग करने की। इस अवसर पर नौहट्टा व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने शोभा कुमारी को पांच हजार रुपये प्रदान किये। जहां पूर्व प्रखंड प्रमुख रमेन्द्र राम, पूर्व मुखिया उम्मत रसूल, अधिवक्ता मनोज अज्ञानी आदि भी उपस्थित थे।