डेहरी-ऑन-सोन। डेहरी डालमियानगर के कुछ युवा विकास कार्यों के बारे में सोशल मीडिया पर हर बार सवाल पूछते हैं। इन सवालों के बीच जवाब तलाशने के दौर में कई बार उन्हें सही तरीके से प्रोत्साहित नहीं किया जाता है। लेकिन वो अपनी मुहिम में लगातार लगे हुए हैं। रेलवे स्टेशन पर राजस्व की भरपुर वसूली के बावजूद सुविधाओं के नदारद रहने के सवाल पर कोई भी जनप्रतिनिधि सही तरीके से इन मुद्दों पर किसी भी तरह की पहल नहीं करता। चंदन कुमार ने इन मुद्दों पर हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन के लंबित विकास के मामलों पर सवाल पूछा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि रेलवे स्टेशन पर य़ात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई योजनाओं की स्वीकृती मिली। लेकिन इनमें से अधिकांश योजनाएं पूरी नहीं हो सकी है। गया मुगलसराय के बाद सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले डेहरी रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेटर बोर्ड, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, डिजिटल घड़ी, एलईडी स्क्रीन और वातानूकुलित प्रतीक्षालय की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
चंदन के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर एक को छोड़कर अन्य प्लेटफॉर्म रेलवे के मानक से काफी नीचे हैं। इस कारण कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। उनका कहना है कि कोच इंडिकेटर नहीं रहने से यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पश्चिमी भाग में यात्री शेड नहीं रहने गर्मी में धूप और बारिश में पानी में भीगने को मजबूर होना पड़ता है। युवा चंदन ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने और विकास संबंधित योजनाओं को लागू करने की मांग की है।