दरभंगा। दरभंरा जिले के बहेरा थाना क्षेत्र के जयघट्टा गांव में एक घर पर छापा मारकर पुलिस ने 613 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी शिवपूजन पासवान ने मंगलवार को यहां बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर जय घट्टा गांव में शशि कुमार सहनी के आवास पर छापा मारकर वहां 31 कार्टून में छिपा कर रखे गये 613 बोतल कुल 240 लीटर विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब जप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गृह स्वामी शशी कुमार सहनी को भी गिरफ्तार किया गया है एवं तस्करी के उपयोग में लाए जा रहे एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पासवान ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापामारी जारी है।