डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डिहरी अनुमण्डल विधिज्ञ संघ के सभागार में डिहरी व्यवहार न्यायालय का नौवा स्थापना दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता उमाशंकर पाण्डेय उर्फ मुटुर पाण्डेय ने की। पूर्व अध्यक्ष पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि डिहरी व्यवहार न्यायालय का उद्धघाटन एवं संचालन पटना न्यायमूर्ति शिवकृति सिंह, समरेंद्र प्रताप सिंह की गरिमा मय उपस्थिति में 7 अप्रैल 2012 को सम्पन्न हुआ था। डिहरी व्यवहार न्यायालय का डिहरी में परिचालन प्रारम्भ होने से नवहट्टा, चुटिया, रोहतास, अमझोर, जदुनाथपुर, तिलौथू के मोवकिलो को राहत मिला। और संघ के प्रयास से 9 एकड़ 44 डी० जमीन सिविल कोर्ट को बंदोबस्त हुआ जिसपर न्यायालय भवन एवं वकांलात खाना का निर्माण हो रहा है। साथ ही विधिज्ञ संघ द्वारा भी अनेक भवनों का निर्माण कराया गया है। जिसमें अधिवक्ता गण सुलभता के साथ बैठते है। स्थापना दिवस पर अनेक अधिवक्ताओं ने अपना अपना मंतव्य दिया। इस दौरान मिथिलेस कुमार, प्रभात सिंह, अजय कुमार दुबे उर्फ मुन्ना जी, मनीष दुबे, नमोनारायण तिवारी, विनोद कुमार सिंह, संजय सिंह, संतोष कुमार सिंह, रंजीत दुबे, विजय अरुण, अजय कुमार सिंह, हिमांशु पाण्डेय, संतोष कुमार जैस्वाल, चंद्रिका राम, अर्जुन सिंह, नरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र जैस्वाल, कमलेश कुमार, अरविंद कुमार, राम नाथ राम, रामदेव सिंह, प्रशांत कुमार पाठक, काशीनाथ गुप्ता, अजय कुमार, कपिल सिंह, वीरेन्द्र पासवान, उमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, मिथिला सरण रॉय, महेंद्र पाण्डेय, अभय दुबे, सुनील कुमार दुबे, आदित्य उपाध्याय, अरविंद पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, आनन्द कुमार पाठक, मनीष कुमार सिन्हा, मोती पासवान, कृष्णा सिंह एवं काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
वहीं, इस मौके पर अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह और रवि शेखर के नेतृत्व में डेहरी विधिसंघ के प्रांगण में कैंडल जलाकर और मिठाई बांटकर स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह में अधिवक्ता रितेश कुमार, रवि कुमार, मदन कुमार, अमरनाथ सिंह, फिरोज ताई, सत्येंद्र सिंह, खुर्शीद आलम, चंद्रमौली पांडे, विमलेश कुमार, दिनेश्वर पासवान, सुरेश सिंह विभा चौधरी अरविंद कुमार रवि शेखर बैरिस्टर सिंह प्रदीप कुमार मुकेश कुमार मनोज अज्ञानी काशीनाथ गुप्ता आदि मौजूद थे।