डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस और जिला प्रशासन अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आज बुधवार को अवैध बालू लदे चार ट्रक और सात ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि नासरीगंझ थाना क्षेत्र में 14 चक्के वाले तीन ट्रक को जप्त किया गया है। जबकि रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव में ओभरलोडेड बावलू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। एसपी ने बताया कि काराकाट थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। वहीं, तिलौथू थाना ने सेवही से ओवल लोडेड बालू लदे तीन ट्रैक्टर जो जप्त किया है। दरिहट थाना ने तीन ट्रैक्टर जप्त किया गया है।
एसपी ने बताया कि इसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम लोग इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी तत्काल दे सकते हैं। उनका नाम गोपनीय रख कार्रवाई की जाएगी।