संवाददाता, बिक्रमगंज। बिक्रमगंज शहर के गौतम नगर मुहल्ले में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और शराब बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यहां रहने वाले बिनोद साह के आवास से यह बरामद हुआ है। आरोपी बिनोद साह मूल रुप से नासरीगंज थाना अंतर्गत सुकहरा डिहरी के रहने वाला है। एसआई विनोद कुमार राम ने बताया कि साह के घर से 180 एमएल के 320 शीशी क्रेजी रोमियों, अंग्रेजी शराब पैक बरामद किया गया। इसके अलावा 55 लीटर कच्चा स्परिट, बड़ी मात्रा में ढक्कन, ।ाली बोतल और रसायन बरामद किया गया है। एसआई ने बताया कि पुलिस को इसकी गोपनीय जानकारी मिली थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।