डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)
रोहतास जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी आशीष भारती ने थानाक्ष्यक्षों और अधिकारियों से मामलों के त्वरीत निष्पादन करने औऱ अपराध नियंत्रण के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि पूरे जिले में कोरोना गाइडलाइन का सही तरीके से पालन करने, पूर्ण शराबबंदी व पंचायत चुनाव के पहले सतर्कता बरतने औऱ जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार रामनवमी और अन्य त्योहार मनाने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि शराबबंदी के लिए तत्पर होकर कार्रवाई करना है। पूर्ण शराबबंदी के लिए लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
एसपी ने अधिकारियों को शराबबंदी और पंचायत चुनाव को देखते हुए संबंधित थाना क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसपी ने पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा है कि नियमित मास्क चेकिंग अभियान चलाना है। इसके अलावा पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार करना है। इसके अलावा गिरफ्तारी न होने की सुरत में कुर्की की कार्रवाई को तामिल करना है। एसपी ने अपराध के कई मामलों की समीक्षा की। इस दौरान जघन्य अपराध के मामलों में फरार अपराधियों की हर हाल में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा जिले की सीमा पर नियमित गश्ती करने और अन्य जिलों और राज्यों की पुलिस से जरूरी सहयोग और समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा कि संबंधित थानाध्यक्षों को पब्लिक के साथ बेहतर तालमेल बनाने का निर्देश दिया गया है। सभी मामलों में त्वरीत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।