डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अनुमंडल स्तरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुधवार को एसडीओ ऑफिस में हुई। डेहरी एसडीओ सुनील कुमार सिंह और एसडीपीओ संजय कुमार की मौजूदगी में भूमि विवाद और अवैध बालू खनन पर चर्चा हुई। टास्क फोर्स की बैठक के दौरान अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों और थानाध्यक्षों को जरूरी निर्देश दिए गए। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान भूमि विवाद के मामलों की समीक्षा की गई| इसके अलावा सभी अंचल अधिकारी और थानाध्यक्षो को अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध लगातार छापामारी करते हुए कार्रवाई करने का निदेश दिया गया| एएसपी संजय कुमार, एसडीएम सुनील कुमार, डीसीएलआर श्वेता मिश्रा, अंचालाधिकारी अनामिका कुमारी, अपर निवार संतोष कुमार, अकोढ़ीगोला सीओ अंशु कुमारी, डेहरी एसएचओ चंद्रशेखर गुप्ता सहित कई थानाध्यक्ष मौजूद थे।