डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस का अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में बुधवार को कुल 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 06 वारंटी और 06 कुर्की का निष्पादन किया गया है। एसपी आशीष भारती ने मीडिया को बताया कि 65 लीटर देशी शराब, 58 लीटर विदेशी शराब, अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर और एक चांपाकल बरामद किया गया है। वाहन चेकिग के दौरान 214 वाहनों की जांच की गई। ट्रैफिय नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 10000 रुपए जुर्माना वसूला गया। मास्क चेकिंग के दौरान 40 व्यक्तियों से कूल 2000 रुपए की शमन की राशि वसूल की गई।