डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। बिहार विधान सभा के 23 मार्च के घेराव के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अशोक भारद्वाज के रोहतास जिला के डेहरी आवास पर गुरुवार को युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारद्वाज के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनके समर्पित कार्यकर्ताओं के लहू किसी भी हालत में बेकार नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता के इस कृत्य के खिलाफ सड़क तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन ये कोरा साबित हुआ। उन्होंने कहा कि निरंकुश कार्यप्रणाली और हमले से हम कतई कमजोर नहीं हुए हैं। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अशोक भारद्वाज ने कहा कि लालू प्रसाद के संघर्ष को हमारे साथी कतई नहीं भूले हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसी सरकार के खिलाफ घुटने नहीं टेकने जा रहे हैं। डेहरी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। इस मौके पर जितेंद्र नटराज, इंजीनियर राहुल यादव, विमल सिंह, दीपक यादव, तौकीर मंसूरी, सम्राट सोनू, रिंकू खान, सोनू यादव, संजय यादव, प्रकाश पासवान, मुकेश यादव, जमा खान सहित कई लोग उपस्थित थे।