डिजिटल टीम, पटना। साइन्स फिक्शन लिखने वाले बिहार के शौर्य मिश्र की गुजरात के सीएम ने काफी प्रशंसा की है। पांचवी क्लास के छात्र शौर्य फिलहाल अहमदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने 83 पेज की स्पेश माफिआ ऑन द लूज (Space Mafia on the Loose) नामक एक साइंस फिक्शन लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में लिखा था। सीएम विजय रुपाणी ने एक लेटर लिख शौर्य को काफी प्रोत्साहित किया है। बिहार के दरभंगा जिले के मूल रुप से रहने वाले शौर्य फिलहाल अपने माता पिता के साथ अहमदाबाद में रह रहे हैं। सीएम ने कहा है कि वे एक बेहतर लेखक बनने के सपने को आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से छोटे बच्चों को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। रुपाणी ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के समय का काफी बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया है।
फूले नहीं समा रहे हैं परिवार के लोग
शौर्य के इस सफलता पर परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। पटना के बोरिंग रोड इलाके में रहने वाले उनके दादा कृष्ण कुमार मिश्र मीडिया से बातचीत में कहते हैं कि उनके पोते का यह प्रयास से वो सभी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि शौर्य एक बेहतर लेखक बनना चाहते हैं और इतनी कम उम्र में अपनी एक सोच को किताब की शक्ल देना वाकई काफी उत्साहित करने वाला प्रयास है।
बिहारी बच्चों में नहीं है टैलेंट की कमी
वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानवर्धन मिश्र ने शौर्य की इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के लिए यह गर्व की बात है। अपने प्रदेश के बच्चों में टैलेंट की कमी नहीं है। छोटे से बच्चे के इस प्रयास की जितनी भी सराहना की जाए वो कम होगी।