डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। एमएलसी के चुनाव में महागठबंधन की ओर से आरजेडी के वरिष्ठ नेता रामनाथ सिंह यादव के प्रत्याशी होने की चर्चा जोरों पर है। इससे उनके समर्थकों और आरजेडी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित देख रहे हैं। आरजेडी के प्रधान महासचिव राज किशोर सिंह ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो उनकी जीत सुनिश्चित है। माना जा रहा की कैमूर और रोहतास से स्थानीय निकाय के एमएलसी के तौर पर वो लगातार दावेदारी कर रहे हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि उम्मीदवारी सुनिश्चित होने पर जीत की पूरी संभावना है।
बताया जा रहा है कि रामनाथ सिंह के लिए पटना में लगातार लॉबिंग की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी का नेतृत्व करने वाले तेजस्वी यादव के अलावा उनके समर्थक तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी के अलावा महागठबंधन के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि रोहतास और कैमूर के पंचालत प्रतिनिधियों से उनका काफी बेहतर संबंध है। इसके अलावा समाज के हर वर्ग में उनकी तगड़ी पैठ है।
आरजेडी नेता रामनाथ सिंह यादव ने कहा कि वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहे हैं। इसके अलावा महागठबंधन को मजबूत करने में उन्होंने हर स्तर पर सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी अगर उनको मौका देती है तो वो इससे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जो भी आदेश होगा उसका वो एक कार्यकर्ता के तौर पर पालन करेंगे। इस मौके पर नंद केश्वर सिंह, नंद जी यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
नासरीगंज में होगा दिग्गजों का जुटान
बताया जा रहा है कि 11 अप्रैल को नासरीगंज के बाराडीह खुर्द में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है। इस दौरान दोनों जिलों से बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों का जुटान होगा। इसके अलावा महागठबंधन के दिग्गज नेता भी वहां पहुंचेंगे।