संवाददाता, तिलौथू (रोहतास)। रोहतास जिले के कई प्रखंडों में गेहूं के फसल की कटनी का कार्य जारी है. लेकिन आगजनी की घटनाओं ने किसानों को आंसूओं से पूरी तरह भर दिया है. तिलौथू प्रखंड के अमझोर थाना के अंतर्गत बसडीहा, रामडीहरा और रोपहाथा में गेहूं के बोझ, पुआल और खेतों में शुक्रवार को आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से इसे बुझाया जा सका। आगजनी की घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ औऱ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। सीओ का कहना है कि घटना के बाद मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से इसकी जानकारी ली गई है। इस मामले में तय प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन आने पर मुआवजा दिलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि बसडीहा में 2 बीघा खेत में लगी फसल का नुकसान हुआ है।