संवाददाता, बक्सर। बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इसपर व्यवहार न्यायालय तथा अनुमंडलीय के संचालन के लिए पहले के दिए आदेश को बदला गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पटना हाईकोर्ट के टेलिफोनिक निर्देश के बाद इसमें बदलाव किया गया है। इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कोर्ट में पूरी तरह वर्चुअल तरीके से सुनवाई होगी। इस दौरान अधिवक्ता और वादकारी कोर्ट में मौजूद नहीं होंगे।
इसके अलावा स्मार्टफोन और लैपटॉप की उपलब्धता नहीं होने पर वर्चुअल सुनवाई स्टूडियो में होगी। इसके लिए बक्सर में दो और डुमरांव में एक स्टूडियों बनाया गया है। इसमें वकील और वादकारी वर्चुअल मोड से चलने वाली कोर्ट की सुनवाई में हिस्सा ले सकते हैं। मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से अपने घर या ऑफिस में रहकर वकील कोर्ट की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। बताया जा रहा हा कि इसके लिए पीठासीन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जो मामले की सुनवाई के लिए वकील को लिंक भेजेंगे। जिसपर क्लिक कर वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्मस से जुड़ सकें। इसके अलावा ई-मेल का इस्तेमाल याचिका दायर करने के लिए भी किया जा सकता है। इसपर भी इसी तरीके से सुनवाई होगी।