डेहरी। बिहार के मधुबनी जिले के महमदपुर गांव में हुए नरसंहार की घटना के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर डेहरी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों करणी सेना के समर्थको ने राजपूत नेता डिंपल सिंह के नेतृत्व में पहूंचे और पीड़ित परिवार से मिलें तथा उन्हें सांत्वना दी।साथ ही साथ 50000 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी डेहरी विधानसभा क्षेत्र के करणी सेना के तरफ पीड़ित परिवार को दी गई। करणी सेना के डिंपल सिंह एवं टिंकू सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज इस नरसंहार कांड के पीड़ितों परिवार से मिलें और उनके परिजनों को गोद लेने का फैसला किया। उन्होंने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि करणी सेना अपने समाज के सम्मान के लिए लड़ना जानती है।सरकार हमारी परीक्षा नहीं ले। हम समाज के लिए जान देना भी जानते हैं और लेना भी।
इस अवसर पर सेना के अमित राजपूत, अंबुज सिंह, बबलू सिंह, डब्ल्यू सिंह, अजीत सिंह, शंकर सिंघानिया, पप्पू सिंह, वरूण सिंह, आकाश कुमार सिंह, अमर सिंह, सीटू सिंह सहित डेहरी के सैकड़ों करणी सेना समर्थक उपस्थित थे।