डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास प्रखंड के उच्च विद्यालय रसूलपुर में मेघा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में बिहार बोर्ड परीक्षा में 469 अंक लाने वाली रोहतास प्रखंड की दूसरी टॉपर नेहा कुमारी और 89% अंक लाने वाले राहुल कुमार गुप्ता और मानसी कुमारी को सम्मानित किया गया। कोरोना के संकट को देखते हुए कार्यक्रम में सीमित लोग मौजूद थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी मास्क लगाए मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजीव कुमार मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता इस बात को दर्शा रही है कि छात्रों ने मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि रोहतास जिले के इस इलाके के बच्चों के मेधा में किसी भी तरह की कमी नहीं है। उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। वरीय शिक्षक अनिकेत कुमार ने विद्यालय के पठन पाठन और अनुशासन को आधार बताते हुए कहा कि बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षकों ने लगातार प्रयास किया। इसके अलावा छात्रों को मार्गदर्शन देने में किसी भी तरह की कमी नहीं की। इस दौरान विद्यालय के छात्रों को सम्मानित करते हए मेडल प्रशस्ति पत्र और उपहार दिया गया। प्राचार्य के अनुसार, इस साल 298 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें 140 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की। 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 40 से अधिक है। जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है।इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक राजेश्वर सिंह, भागीरथी कुमार, जीतेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, पूजा कुमारी के अलावा कर्मी मौजूद थे।