डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिला पार्षद आरती गुप्ता द्वारा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तुंबा के बिहार में सातवां स्थान लाने वाले मेधावी छात्र आकाश कुमार को पुष्प माला पहनाकर कलम एवं डेयरी देकर सम्मानित करते हुए भविष्य में देश का नाम रौशन करने की कामना की गई। सम्मान कार्यक्रम समारोह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तुम्बा में आयोजित किया गया ।वही कार्यक्रम का संचालन संजीव गुप्ता ने किया। वही साथ में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तुंबा के मेधावी छात्र आकाश कुमार, लव कुश ,संगम कुमार, अभिषेक कुमार प्रथम , अभिषेक कुमार द्वितीय को भी अच्छे अंको से मैट्रिक एग्जाम पास होने पर कलम और डायरी देकर सम्मानित की गई साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को भी पुष्प माला पहनाकर डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया और सभी को मिठाईयां खिलाई गई।
इस मौके पर जिला पार्षद आरती गुप्ता ने कहा कि आकाश कुमार बिहार में सातवां स्थान लाकर अपने प्रतिभा का उजागर किया है। आकाश कुमार ने बिहार में सातवां, अनुमंडल में प्रथम एवं जिला में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय माता पिता गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इस्लाम अली ,अशोक राम, अजय शर्मा,नसीम फातमा, उमा शंकर कुमार ,माधुरी कुमारी, सरिता कुमारी ,बृजलाल सिंह , बिहारी प्रसाद शर्मा भी अकाश कुमार को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर महेंद्र सिंह ,विवेक बहादुर सिंह ,छोटन शर्मा, अनिल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।