
संवाददाता, मधेपुरा। मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी रोड में सेंंट माइकल स्कूल में पढ़ रहे 12 वर्षीय सत्यम कुमार की मौत संदिग्ध अवस्था में बुधवार को हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने शव के साथ तीन घंटो तक मधेपुरा-सुपौल रोड को जाम कर दिया। पुलिस के मनाने पर रोड जाम हटाया गया। परिजन विद्यालय संचालक गौरब कुमार को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। गम्हरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि इसी थाना के लक्ष्मीनियां निवासी सत्यम होस्टल में रहकर पढ़ता था। बुधवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी। उसे इलाज के लिए कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद संचालक उसकी लाश को लवारिश हालत में छोड़कर भाग गया। सत्यम को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया। मामले को लेकर उसका दादा ने संचालक समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाआंे पर केस दर्ज कराया है।
