डेहरी-ऑन-सोन। कोरोना संक्रमण के खतरे से डेहरी भी दूसरी बार अछूता नहीं रहा। शुक्रवार को 17 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल डेहरी प्रखंड क्षेत्र में 59 एक्टिव केसेज हैं। इसके अलावा मंगलवार को जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने इपीसेंटर की जानकारी अपने एक पत्र के माध्यम से दी है। जिसमें डालमियानगर, वार्ड नंबर 19 के पश्चिमी मोहन बिगहा का इलाका, वार्ड नंबर 38 में तारबंगला वाली गली, वार्ड नंबर 21 न्यू डिलियां लाला कॉलोनी, इसी वार्ड में मदर किड्स के सामने वाली गली, वार्ड नंबर 28 गांधी नगर देवी मां के मंदिर के बगल वाली गली, वार्ड नंबर 29 शिवगंज, वार्ड नंबर 27 न्यू जीटी रोड कुमार हार्डवेयर के बगल में, वार्ड नंबर 38 तारबंगला शिवजी के मंदिर के बगल में, मोहन बिगहा, वार्ड नंबर 38 डॉ निर्मल के बगल में, वार्ड नंबर सात ग्रामीण बैंक के बगल में, वार्ड नंबर 26, गली नंबर सात घनटोलिया, वार्ड नंबर 35 एक्सिस बैंक के सामने, वार्ड-22 कचौड़ी गली, अंबेडकर चौक शामिल है।
नप ईओ के अनुसार, अभी नगर परिषद क्षेत्र में 18 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। इन इलाको में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। नगर परिषद लगातार सतर्कता बरत रही है। अधिकारी ने कहा कि आम लोगों को काफी सतर्कता बरतनी होगी। सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालने औऱ मास्क लगाने की अपील की गई है। इसके अलावा जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा गया है।