संवाददाता, तिलौथू (रोहतास)। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डीएम ने सभी पीएचसी में प्रयाप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा दिया है। तिलौथू प्रखंड के चार पंचायतों में इसके लिए मेगा कैम्प का आयोजन शनिवार औऱ रविवार को होने जा रहा है। तिलौथू के बीडीओ मून आरिफ रहमान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में 40 साल के ऊपर के लोगों का टीकारकरण होगा। आम लोगों से अधिकारियों ने ज्यादा संख्या में टीकाकरण के लिए पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जगह तय कर लिया गया है। तिलौथू पूर्वी पंचायत के तिलौथू पीएचसी में, रामडीहरा पंचायत, हुरका पँचायत व चितौली पँचायत में कोरोना वैक्सिनेशन के लिए केंद्र बनाए गए हैं। इन चारों केंद्रों पर शनिवार व रविवार को 40 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना के टीका लगाया जाएगा।