अकोढीगोला (ऱोहतास)। रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला प्रखंड में कोरोना जांच के दौरान दस लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करकटपुर में कोरोना जांच कराई गई थी। इस दौरान 10 लोग संक्रमित मिले। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी। बता दें कि सरकार के निर्देशों के बावजूद क्वारंटाइन सेंटर नहीं बन सका है। बीडीओ कुन्दन कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता देख प्रखंड में दो जगह पर क्वारंटाइन सेंटर शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी पी कनौजिया ने बताया कि जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तीन दिनों के अंदर कई गांवों में संक्रमित मिले हैं। जिसको देखते हुए लगातार सतर्कता बरती जा रही है।