डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार धार्मिक स्थलों के संचालन के विषय में डेहरी थाना परिसर में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी चंद्रशेखर गुप्ता ने कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसपर पूरी तरह अमल करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के गाइडलाइन्स का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करना है। इस दौरान मंदिरों के पुजारी, मस्जिदों के इमाम सहित दूसरे धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधि सहित शांति समिति सदस्य मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी हालत में भीड़ को यहां इकट्ठा नहीं होने देना है। इस दौरान धार्मिक परिसर पूरी तरह बंद रहेंगे और वहां पर पुजा के लिए पुजारी ही मौजूद रह सकेंगे। सभी ने नियमों के अनुसार धार्मिक स्थलों का संचालन की सहमति जताई। बैठक में मंदिर और मस्जिद के पुजारी की कम उपस्थिति पर बैठक के दौरान लोगों ने चिंता प्रकट किया। बैठक में प्रोस्टेट चर्च डेहरी के जॉर्ज कौंगारी, दुर्गा मंदिर के कृष्ण बल्लभ शास्त्री, हनुमान मंदिर डेहरी के पुजारी संजय कुमार मिश्र, सचिव अर्जुन केसरी, सरदार अमनदीप सिंह, अल्पसंख्यक समुदाय के असलम कुरैशी,पीर मोहम्मद, अख्तर अंसारी, नगर पूजा समिति के आचार्य पं विनय मिश्रा,डिलियां पूजा कमेटी के दारा सिंह, बजरंग दल के दीपक दास, अमित कुमार, अधिवक्ता संघ के बैरिस्टर सिंह, भाजपा के कुंअर सिंह, संजय गुप्ता,पींटू कुमार आदि उपस्थित थे।