डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के बंशी बिगहा स्थित ज्ञान ज्योति टीचिंग सेंटर में शनिवार को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। इस दौरान डेहरी प्रखंड के पहले टॉपर दीपक कुमार, आशीष कुमार यादव, सोहन सिंह, किरण कुमारी, राज कुमार, नासरीन, अभिषेक कुमार, छाया कुमारी, राजन कुमार, आर्यन, विवेक, रीमा, बिट्टू कुमार, अनीश कुमार को शिक्षकों की मौजूदगी में मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इन सभी छात्रों को मैट्रिक परीक्षा के दौरान 401 से 473 अंक प्राप्त हुए हैं। मौके पर मैथ गुरू के तौर पर पूरे इलाके में जाने जाने वाले राजीव यादव ने कहा कि हमारे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कोई भी कमी नहीं है। लेकिन सही मार्गदर्शन से ही वे सफलता को पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस साल अपने मेधा को बच्चों ने पूरी दुनिया को दिखाया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को उत्साहित करना है। उन्होंने उम्मीद जताई की ये सभी छात्र पूरे जिले, समाज औऱ देश का नाम रौशन करेंगे। कोचिंग संचालक ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रों को संस्थान के संचालक बिहारी सिंह, रवि रंजन कुमार, दिनेश कुमार, मंजीत कुमार, बबन कुमार, राजीव यादव और आरके यादव ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया।